Longest surviving married couple in the world lives in Himachal - Dev Bhoomi Himachal

Longest surviving married couple in the world lives in Himachal

गिनीज बुक में दर्ज होगा हिमाचल का शतायु जोड़ा
दांपत्य जीवन के 84 वर्ष पूरे करने वाले शतायु जोड़े प्यारा सिंह हंसा देवी का नाम गिनीज बुक आफ र्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होगाइस संबंध में उनका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है और गिनीज बुक में उनका नाम दर्ज होना लगभग तय माना जा रहा हैशतायु जोड़े के बेटे विश्वंभर राणा के अनुसार गिनीज बुक के कार्यालय को भेजे गये आवेदन की पूरी तहकीकात के बाद वहां से एक फार्म उनके पास पहुंचा हैप्यारा सिंह का जन्म 5 जनवरी, 1904 को ऊना जिले के कोट पटियाला में हुआ था तथा 23 मई, 1924 को वह हंसा देवी के साथ परिणय सूत्र में बंधे थेलंबी आयु को लेकर तो गिनीज बुक में काफी रिकार्ड दर्ज हैं, लेकिन दांपत्य जीवन के 84 वर्ष पूरा करना अपने आपमें एक रिकार्ड है
प्यारा सिंह 1930 में ब्रिटिश सेना में भर्ती हुए थेउन्हें दूसरे विश्व युद्ध में लड़ाई लड़ने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ थायह दंपति अपनी छह पीढि़यां देख चुका हैदो बेटियों औैर तीन बेटों के भरे-पूरे परिवार में कुल 81 सदस्य हैंअपने दांपत्य जीवन के लंबे सफर की कामयाबी पाने वाले इस जोड़े को इस बार तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा को उनके 72वें जन्मदिन 6 जुलाई पर आशीर्वाद देने का सौभाग्य भी प्राप्त होगा
Longest surviving married couple in the world lives in Himachal Longest surviving married couple in the world lives in Himachal Reviewed by Admin on 10:44 PM Rating: 5

No comments:

Dev Bhoomi Himachal Search

Theme images by AndrzejStajer. Powered by Blogger.