गिनीज बुक में दर्ज होगा हिमाचल का शतायु जोड़ा
दांपत्य जीवन के 84 वर्ष पूरे करने वाले शतायु जोड़े प्यारा सिंह व हंसा देवी का नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होगा। इस संबंध में उनका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है और गिनीज बुक में उनका नाम दर्ज होना लगभग तय माना जा रहा है। शतायु जोड़े के बेटे विश्वंभर राणा के अनुसार गिनीज बुक के कार्यालय को भेजे गये आवेदन की पूरी तहकीकात के बाद वहां से एक फार्म उनके पास पहुंचा है। प्यारा सिंह का जन्म 5 जनवरी, 1904 को ऊना जिले के कोट पटियाला में हुआ था तथा 23 मई, 1924 को वह हंसा देवी के साथ परिणय सूत्र में बंधे थे। लंबी आयु को लेकर तो गिनीज बुक में काफी रिकार्ड दर्ज हैं, लेकिन दांपत्य जीवन के 84 वर्ष पूरा करना अपने आपमें एक रिकार्ड है।
प्यारा सिंह 1930 में ब्रिटिश सेना में भर्ती हुए थे। उन्हें दूसरे विश्व युद्ध में लड़ाई लड़ने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ था। यह दंपति अपनी छह पीढि़यां देख चुका है। दो बेटियों औैर तीन बेटों के भरे-पूरे परिवार में कुल 81 सदस्य हैं। अपने दांपत्य जीवन के लंबे सफर की कामयाबी पाने वाले इस जोड़े को इस बार तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा को उनके 72वें जन्मदिन 6 जुलाई पर आशीर्वाद देने का सौभाग्य भी प्राप्त होगा।
दांपत्य जीवन के 84 वर्ष पूरे करने वाले शतायु जोड़े प्यारा सिंह व हंसा देवी का नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होगा। इस संबंध में उनका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है और गिनीज बुक में उनका नाम दर्ज होना लगभग तय माना जा रहा है। शतायु जोड़े के बेटे विश्वंभर राणा के अनुसार गिनीज बुक के कार्यालय को भेजे गये आवेदन की पूरी तहकीकात के बाद वहां से एक फार्म उनके पास पहुंचा है। प्यारा सिंह का जन्म 5 जनवरी, 1904 को ऊना जिले के कोट पटियाला में हुआ था तथा 23 मई, 1924 को वह हंसा देवी के साथ परिणय सूत्र में बंधे थे। लंबी आयु को लेकर तो गिनीज बुक में काफी रिकार्ड दर्ज हैं, लेकिन दांपत्य जीवन के 84 वर्ष पूरा करना अपने आपमें एक रिकार्ड है।
प्यारा सिंह 1930 में ब्रिटिश सेना में भर्ती हुए थे। उन्हें दूसरे विश्व युद्ध में लड़ाई लड़ने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ था। यह दंपति अपनी छह पीढि़यां देख चुका है। दो बेटियों औैर तीन बेटों के भरे-पूरे परिवार में कुल 81 सदस्य हैं। अपने दांपत्य जीवन के लंबे सफर की कामयाबी पाने वाले इस जोड़े को इस बार तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा को उनके 72वें जन्मदिन 6 जुलाई पर आशीर्वाद देने का सौभाग्य भी प्राप्त होगा।
Longest surviving married couple in the world lives in Himachal
Reviewed by Admin
on
10:44 PM
Rating:
No comments: